November 17, 2025

डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से जनपद जौनपुर के नगर क्षेत्र में वृहत नामांकन अभियान चलाया

Share

प्राचार्य /उपशिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर मार्गदर्शन में आज प्रशिक्षुओं के माध्यम से जनपद जौनपुर के नगर क्षेत्र में वृहत नामांकन अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष कुमार सिंह जी ने प्रशिक्षुओं को हरी झंडी दिखाकर डायट परिसर से रवाना किया।”एक प्रशिक्षु 10 प्रवेश योजना “के अंतर्गत कुल 200 प्रशिक्षुओं को 25 टीमों में विभाजित करते हुए नगर के कुल 25 विद्यालयों में भेजा गया। इन 200 प्रशिक्षुओं के मार्गदर्शन के लिए डायट के सभी प्रवक्ता गण, ह्यूमाना के प्रवक्ता गण को लगाया गया। इस प्रकार इस बृहत नामांकन अभियान में प्रशिक्षुओं ने एक दिन कुल 2000 नामांकन कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया। कार्यक्रम में कुल 200 प्रशिक्षुओं ने प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता आर एन यादव ,डायट प्रवक्ता डा शैलेश जी श्रीमती मंजू लता ,मिथिलेश कुमार, विनय कुमार यादव,डा सोनू भारती, अमित यादव ,नीरज मणि तिवारी, ह्युमाना से डॉ चंद्रशेखर , अनुराग,निकिता, व्रज बंधु ,रोहित आदि ने प्रमुख योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री नीरज मणि तिवारी ने किया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष कुमार सिंह जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

About Author