बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायतों का सीएमओ ने लिया संज्ञान

-ज्यादातर ने दवा मिलने की बात स्वीकार की, जनपद से दवा नहीं ले जाने पर फार्मासिस्ट को नोटिस जारी
-अनुपस्थित रहने पर चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर और वार्ड ब्वाय का वेतन अवरुद्ध, स्पष्टीकरण भी मांगा
जौनपुर, 05 अप्रैल 2023।
बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायतों का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सतहरिया का बुधवार को निरीक्षण किया। दवा ले रहे मरीजों की पर्ची चेक कर उनसे पूछताछ की। ज्यादातर ने सीएचसी से दवा मिल जाने की बात स्वीकार की। सिर्फ एक-दो मरीजों ने बाहर की दवा लेने की बात बताई। इसके लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ अभय सिंह और फार्मासिस्ट कल्याण सिंह से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान एक वार्ड ब्वाय भिखारी राम, चिकित्सक डॉ अभय सिंह तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार अनुपस्थित थे। इसके लिए उनका वेतन अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिले के सीएमएसडी/यूपी कारपोरेशन स्टोर पर सारी दवाएं मौजूद हैं लेकिन वहां से दवाएं नहीं ले जाई गईं। इसके लिए भी फार्मासिस्ट जिम्मेदार हैं। इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
डाट्स सेंटर पर टीबी मरीजों की संख्या कम होने पर उन्होंने सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) को फटकार लगाई। वह प्रसव कक्ष भी गईं। मौके पर पांच प्रसूताएं मिलीं। उन्होंने नवजात शिशुओं का वजन कराया तो दर्ज किया गया वजन सही निकला। प्रसव कक्ष में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं मिलने पर फटकार लगाई।
एक निजी मकान के मालिक ने अस्पताल के अंदर की तरफ से दरवाजा खोल लिया है। सीएमओ ने उसे बंद करवाने का निर्देश दिया।
