भारत किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बने अमित यादव

जौनपुर । भारत किसान यूनियन की बैठक केंद्रीय कार्यालय लखनऊ में हुई। बैठक की अध्यक्षता भारत किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान ने किया । यूनियन के अन्य पदाधिकारियों से किसानों की समस्याओं की निराकरण और सुविधाओं सहूलियत पर चर्चा किया और यूनियन की मजबूती को देखते हुए जौनपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव के पुत्र अमित यादव को भारत किसान यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इस अवसर पर अमित यादव ने कहा कि किसान हित मेरी प्राथमिकता होगी और देश के विकास में किसानों के सबसे बड़ी भूमिका होती है। इनको साथ लेकर चला जाएगा और इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।
