शिक्षक के खिलाफ कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कार्रवाई की मांग, कुलपति कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधन संकाय के एक शिक्षक द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों पर गलत वक्तव्य देने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गए और प्रशासनिक भवन के सामने शिक्षक के विरोध में नारेबाजी प्रदर्शन किया और कुलपति रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
विश्वविद्यालय परिसर प्रबंधन संकाय के शिक्षक डॉ रसिकेस नवजात ने एक समाचार पत्र में लेख प्रकाशित कराया कि नई शिक्षा नीति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव वित्तअधिकारी एवं बाबू तंत्र बाधक होते हैं। वक्तव्य प्रकाश में आने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी आक्रोशित हो उठे और शनिवार को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन कर, विरोध जताया और शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की। कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य व कुलसचिव महेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि या तो शिक्षक द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगा जाए अन्यथा कर्मचारी संघ वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा और कानूनी कार्यवाही भी करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन संबंधी शिक्षक के होगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष रामजश मिश्रा, प्रमोद सिंह कौशिक, धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष स्वामीनाथ ,विनय सिंह,केशव यादव, सतीश सिंह,डा दिलगीर हसन, उत्तम चौबे, विनोद यादव, हीरालाल यादव मौजूद रहे।
=======
पीयू कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कर्मचारियो ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए काली पट्टी बांधकर कामकाज किया। सरकार के कार्रवाई पर विरोध जताया।
कर्मचारियों ने संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया । कर्मचारियों की मांग है कि 1 अप्रैल 2004 को केंद्र सरकार द्वारा पेंशन समाप्त करने की घोषणा की गई थी, जिसके संबंध में कर्मचारी संघ द्वारा अटेवा मंच के माध्यम से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हैं, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि आज के ही दिन काला कानून लाया गया था, जिसकी वजह से कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में है ।यह जब तक पुरानी पेंशन योजना की बहाली नहीं होगा तब तक ऐसे विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि 18 वर्ष उम्र से 60 वर्ष तक देश एवं सरकार की सेवा लोग करते हैं और बुढ़ापे की का सहारा छीन लेना कहां का न्याय है। सरकार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी पड़ेगी अन्यथा संघर्ष जारी रहेगा ।इस क्रम में पूर्व रामजी सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हक को छीन लेना चाहती है। इस अवसर पर जगदंबा मिश्रा, रामजस मिश्रा डॉ प्रमोद सिंह, राकेश श्रीवास्तव ,उत्तम चौबे ,विजय जायसवाल,मौजूद रहे।
=======
