November 17, 2025

चुनावी वादा निभाओ रैली 3 अप्रैल को कूच करेंगे लखनऊ मनरेगा कर्मी

Share


जफरबाद। सिरकोनी ब्लाक खंड कार्यालय में 12बजे मनरेगा कर्मचारीयों की एक मीटिंग की गई जिसमें 3 अप्रैल 2023 को लखनऊ के इको गार्डन में वादा निभाओ रैली का आयोजन मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा किया गया है ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार राज द्वारा बताया गया सरकार ने जो मरेगा कर्मचारियों से जो वादा किया था उसको पूरा नहीं किया गया हम लोगों के साथ हमारे भविष्य के साथ भी धोखा कर रही है सरकार जितना भी वादा सरकार द्वारा किया गया सब हवा में है मनरेगा कर्मचारियों से कहा गया सरकार बनने के बाद सभी मनरेगा कर्मचारियों को नियमित कर देगी सरकार बनने के बाद भी मनरेगा कर्मचारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है मौके पर संदीप सिंह उर्मिला यादव, राजधर ,पंकज, योगेश चंद्र यादव, अजय कुमार आनंद, संगीता यादव, रवि, आदि लोग मौजूद थे। मोहम्मद जावेद

About Author