6 वर्ष की उम्मेजिया ने अपना रखा पहला रोजा

जफराबाद। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर (कबूलपुर) बाजार निवासी मोहम्मद जावेद की 6 वर्ष की पुत्री उम्मेजिया उर्फ एरिना ने भीषण गर्मी में रखा अपना पहला रोजा अल्लाह से परिवार व देश में अमन चैन के लिए मांगी दुआ। पूछने पर एरिना ने अपनी तोतली आवाज से कहा मेरा पहला रोजा है हमें घर के लोग मना कर रहे थे। लेकिन हमने अपना पहला रोजा आज मोकम्मल कर लिया है। हम आगे भी इंशा अल्लाह रोजा रखेंगे और अल्लाह से दुआ करेंगे।
