November 17, 2025

क्षयरोग उन्मूलन अभियान में पीयू का सक्रिय योगदान:कुलसचिव

Share

समय पर दवा और पोषण लेते रहें क्षयरोगी:वित्त अधिकारी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य के संरक्षकत्व में विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना भवन सभागार में क्षयरोग जागरूकता एवं पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलसचिव महेंद्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा क्षयरोग उन्मूलन अभियान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहा है एवं प्रधानमंत्री जी के 2025 तक भारत को क्षयरोग से मुक्त करने के अभियान में कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। अध्यक्षीय उद्बोधन में वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा क्षय रोगी समय पर दवा और पोषण लेते रहें जिससे वे शीघ्र ठीक हो सकें । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के एमओआईसी डॉ अरुण कुमार ने क्षयरोगियों को क्षयरोग के विभिन्न लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.राकेश कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने किया। इस कार्यक्रम में करंजाकला, सदर और शाहगंज ब्लॉक के क्षयरोगियों सुनील वर्मा, आशीष प्रजापति, चंदा गुप्ता , मोलाई गौतम, रीना राजभर, कुलदीप चौहान, सुमित्रा यादव, चौधरी यादव, मीना निषाद आदि को पौष्टिक पोटली का वितरण कुलसचिव और वित्त अधिकारी ने किया। इस अवसर पर प्रो.बी.डी.शर्मा,डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ शशिकांत यादव, डॉ.जाह्नवी श्रीवास्तव,डॉ वनिता सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अवधेश कुमार मौर्य,डॉ अरविंद कुमार यादव, डॉ विनय वर्मा ,सर्वेश कुमार यादव,ज्योति चौधरी,सौमित्र त्रिपाठी, शिवादित्य सिंह,दीपक कुमार,वरद सिंह, रविंद्र प्रजापति, नितेश कुशवाहा,शिवा सोनकर, सौरभ सिंह,निखिल शर्मा,कयामुद्दीन खान,संदीप यादव, संतोष कुमार,स्वर्णिम मिश्रा, आलोक मौर्य आदि उपस्थित रहे।

About Author