November 17, 2025

देश की सेवा करना रोवर्स रेंजर्स का परम उद्देश्य डॉ प्रवीण सिंह

Share

देश की सेवा करना रोवर्स रेंजर्स का परम उद्देश्य डॉ प्रवीण सिंह
श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी में चल रहे रोवर्स/ रेंजर्स के पांच दिवसीय निपुण जांच शिविर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के डॉ प्रवीण कुमार सिंह श्री गणेश राय ट्रस्ट के सचिव जी रहे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रणजीत सिंह जिला कमिश्नर स्काउट /गाइड जौनपुर रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने श्री प्रवीण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की सेवा करना, समाज के प्रति सजग रहना ,देश के उत्थान में रोवर्स रेंजर सदैव आगे बढ़ करें अपने कार्यों का निर्वहन करते हैं देश की उन्नति में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ रणजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संघर्ष ही जीवन है ,संघर्ष ही सफलता की कुंजी है देश को आगे बढ़ाने के लिए समाज को सजग करने के लिए सदैव रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण कराया जाता है जिससे बालक /बालिकाओंके अंदर राजनीतिक ,सामाजिक ,आर्थिक तथा देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए सदैव रोवर्स रेंजर्स प्रेरित करता है कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कुमार मिश्र( D O C)जी ने किया रोवर्स प्रभारी डॉ धर्मपाल सिंह ने आए हुए अतिथियों को माल्यर्पण कर स्वागत किया तथा कार्यक्रममें आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉ सरिता सिंह डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह डॉ कुमुद त्रिपाठी ,डॉ प्रवीण पांडेय
प्रशिक्षक के रूप में श्री ज्ञानचंद चौहान तहसील प्रभारी केराकत श्री अंबुज सिंह ,नितेश कुमार प्रजापति ,रोहित कुमार विश्वकर्मा, निसार अहमद ,सनी मौर्य तथा गाइड प्रशिक्षका के रूप में अर्चना चौहान ,यास्मीन बानो ने तथा कॉलेज के समस्त विद्वान शिक्षक गण साथी एवं रोवर्स रेंजर्स शिविरार्थियों मौजूद रहे इस 4 दिन के प्रशिक्षण में तहसील प्रभारी ज्ञानचंद चौहान जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्राथमिक सहायता ,टेंट निर्माण पुल निर्माण ,पोस्टर प्रतियोगिता, किंग्स गेम ,क्विज मार्च पास्ट, वर्दी ,पासिंग आउट परेड कलर पार्ट आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी गयी

About Author