आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोग के बारे में बताएं: डॉ प्रभात कुमार

बैठक
-जनपद स्तरीय कुष्ठ समीक्षा बैठक में जांच कर पुष्ट हो जाने पर जल्द इलाज शुरू कराने पर जोर
-कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं, एक बीमारी है जो नि: शुल्क एमडीटी से पूर्णतया ठीक हो जाती है
जौनपुर, 21 मार्च 2023। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को जनपद स्तरीय कुष्ठ समीक्षा बैठक में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोग के बारे में बताने तथा उनके माध्यम से आए संभावित मरीजों की जांच कर कुष्ठ रोग की पुष्टि करने पर जोर दिया जिससे कुष्ठ रोगियों का यथाशीघ्र इलाज शुरू कराया जा सके और उन्हें विकलांगता से बचाया जा सके।
उन्होंने आशा कार्यकर्ता को हर एक मीटिंग में कुष्ठ रोग के प्रति संवेदनशील बनाने की बात कही जिससे समाज में यह संदेश जा सके कि कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं है। यह एक बीमारी है जो नि: शुल्क उपलब्ध मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) से पूर्णतया ठीक हो जाती है। शासन की मंशा है कि जल्दी खोज एवं विकलांगता से बचाव ही कुष्ठ रोग का सही उपचार है। इस वर्ष का नारा है कि ‘आइये कुष्ठ से लड़ें और कुष्ठ को इतिहास बनावें’।
बैठक में जनपद के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों (एमओआईसी), कुष्ठकर्मियों, एमसीटीएस आपरेटर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएस) के नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार, संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ एसपी मिश्रा तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
