बेमौसम हुई बारिश से सभी फसलों का हुआ नुकसान

जौनपुर खेतासरातेज हवा के साथ रविवार को शुरू हुई बारिश किसानों के लिए आफत बन कर आई सुबह तक यह रुकने का नाम नही ली।इसके चलते सभी फसलों यथा गेहूं,सरसों,चना को काफी नुकसान हुआ है तो वहीं सामान्य जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।जबकि सोमवार को भी बूंदा बादी जारी रही।तेज हवा व पानी से गेहूं के साथ अन्य फसलें जो पकने के कगार पर हैं उसकी जड़ें ढीली हो गयी हैं परिणामस्वरूप गिरकर जमीन पकड़ ली हैं इससे इनके दानों की गुणवत्ता खराब हो जाएगी।इस संबंध में किसान तीर्थ राजभर ,लालजीत यादव ने कहा कि इतनी बारिश से दस प्रतिशत उपज में कमी आ सकती है फिलहाल बेमौसम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
