अटेवा जौनपुर ने सांसद जौनपुर आदरणीय श्याम सिंह यादव को दिया बधाई

अटेवा जौनपुर ने श्याम सिंह यादव ( सांसद जौनपुर ) को उत्तर प्रदेशीय ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बुके देकर बधाई दिया और उम्मीद व्यक्त किया कि आदरणीय सांसद जी द्वारा पेंशन मुद्दे को सदन में पूरे दमख़म के साथ रखा जाता रहेगा। इस अवसर पर जिला संयोजक चन्दन सिंह, मीडिया प्रभारी इन्दु प्रकाश यादव, जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज एवं सन्दीप यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नन्द लाल पुष्पक, उपाध्यक्ष मड़ियाहूं यादवेन्द्र यादव, अटेवा बरसठी से विनोद यादव सहित अन्य अटेवियन साथी उपस्थित रहे ।
