राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विद्युत कर्मियों के कार्य बहिष्कार को दिया समर्थन

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में निजीकरण के विरोध सहित 18 विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मियों द्वारा किए जा रहे धरने को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर पूर्ण नैतिक समर्थन दिया तथा विद्युत प्रबंधन से अपील किया कि तानाशाही पूर्ण दमनात्मक रवैया छोड़कर विद्युत कर्मचारियों की जायज मांगों को अपने पिछले समझौते के अनुरूप अविलंब लागू कराने हेतु आवश्यक आपातकालीन कार्यवाही करे। यदि विद्युत प्रबंधन जनपद में किसी भी विद्युत अधिकारी,कर्मचारी व संविदाकर्मी का उत्पीड़न करता है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उनके पक्ष में पूरी दृढ़ता एवं संकल्पबद्धता के साथ खड़ा होगा। तत्पश्चात 21 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच के बैनर तले होने वाले एक दिवसीय धरने में कर्मचारियों को जागृत करने हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल विकासखंड बक्शा पहुंचा। वहां उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों को सुखद भविष्य एवं बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरने में सहभागिता करने की अपील किया गया जिसका उपस्थित कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ समर्थन किया। आज के कार्यक्रम में
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक निखिलेश सिंह, किसान मोर्चा के राजबली यादव, एडीओ पंचायत रामअवध राम, केसरी प्रसाद गौतम, अमर बहादुर यादव, लालमणि पाल, तेज बहादुर, अजय मौर्या, सत्य प्रकाश सिंह, रामलाल पाल, प्रमोद शर्मा, समर बहादुर यादव, रविंद्र कुमार, शिमला देवी आदि उपस्थित रहे।
