November 17, 2025

जौनपुर शहर के कुछ हिस्सा व ग्रामीण अंचल के बिजली गुल होने से लोग परेशान

Share

जौनपुर विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर जाने के चलते ग्रामीण अंचल से लेकर शहर के कुछ जगहों पर पिछले 24 घंटे से बिजली कटौती के चलते लोगों के घरों में पानी भी नहीं मिल रहा है लोग अपने घरों से दूरी जगहों से पानी लाने को मजबूर हो रहे वही गर्मी के चलते ग्रामीण अंचल के लोग खुले आसमान के नीचे सोने के मजबूर है पिछले 24 घंटे से बिजली गुम होने से लोगों के घरों में त्राहिमाम मचा हुआ है
इस संबंध में जिलाधिकारी अनुज झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग पूरी तरह से विद्युत विभाग चालू कराने के लिए दिन रात एक कर दिए हैं सभी फीडरों पर एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक को लगाया गया है जल्द से जल्द विधि व्यवस्था बहाल करा लिया जाएगा
फिलहाल ग्रामीण अंचल से लेकर शहर के कुछ हिस्सों में बिजली गुल होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग बार-बार कंट्रोल रूम नंबर दिए गए नंबर पर फोन कर रहे हैं लेकिन कंट्रोल रूम का नंबर व्यस्त होने के कारण लोगों का फोन रिसीव नहीं हो पा रहा है जनता द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल अभी तक नहीं निकला पाया है।

About Author