November 17, 2025

सतत संघर्ष से कराएंगे पुरानी पेंशन की बहालीडॉ प्रदीप सिंह

Share

21 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में होने वाले एक दिवसीय धरने मे जनपद के कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के विभिन्न घटकों के पदाधिकारियों का कर्मचारी जागरण अभियान विकासखंड सिरकोनी एवं सिकरारा में पूरे उत्साह एवं सक्रियता के साथ चला। विकासखंड सिरकोनी में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाली पर केंद्र सरकार का रवैया दोहरे चरित्र का है खुद तो पुरानी पेंशन बहाल कर नहीं रही और जो राज्य सरकारें ऐसा कर रही हैं उन्हें भी डराने का काम कर रही है।
महाराष्ट्र में 17 लाख सरकारी कर्मचारियों की बड़ी हड़ताल यह बताने के लिए पर्याप्त है कि आगामी आसन्न चुनाव में पुरानी पेंशन सबसे बड़ा मुद्दा होगा। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसको हम करो या मरो की तर्ज पर हासिल करके रहेंगे। सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री शिव कुमार यादव ने जनपद के समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों से अपील किया कि अपने अंधकारमय भविष्य को बचाने एवं बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को पाने हेतु कठिन संघर्ष का रास्ता ही हमें सफलता दिला सकता है। प्रतिनिधिमंडल में रामआसरे मौर्य, विवेकानंद, सकल नारायण पटेल, विपिन कुमार यादव, शिव हरि सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, तेज बहादुर, सरताज सिंह,उपेंद्र उपाध्याय, रीना सिंह, वंदना, अजय राजभर, अजय मौर्य,प्रमोद अग्रहरि,सुभाष,कुलदीप यादव,कुलभास्कर, संतोष गौड़,रामलाल पाल,प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About Author