November 17, 2025

सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने,एफपीओ के प्रोत्साहन तथा समस्याओं से रूबरू

Share

आज सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने,एफपीओ के प्रोत्साहन तथा समस्याओं से रूबरू हेतु कृषि सचिव सहित विश्व बैंक की टीम जनपद में भ्रमण पर आयी है।
बैठक सुबह 09 बजे से वसुंधरा ऑर्गेनिक्स फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड(FPO) ग्राम नवापुर ,पोस्ट तरती,विकास खण्ड रामनगर जौनपुर के प्रांगण में हुई जिसमें मेहमान टीम के साथ साथ जिले के कृषि उपनिदेशक , जिला कृषि अधिकारी , जिला उद्यान अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी , कृषि वैज्ञानिकों ने अपना विचार रखा।

एफ पी ओ के किसान रजनीश सिंह , श्रीमती संध्या सिंह, चंद्रसेन सिंह आदि ने किसानों की समस्याओं के बारे बताया और साथ ही साथ एफ पी ओ के माध्यम से किसानों को कैसे लाभ होगा यह भी बताया गया।

सभी लोगों ने वसुंधरा ऑर्गेनिक्स के फार्म का भ्रमण किया और वहां पर हो रहे कृषि कार्यों के लिए सराहना किये।

About Author