महाराणा प्रताप व्यायामशाला टी0डी0 कालेज जौनपुर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

आज पुलिस आधीक्षक जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो0 राजीव रतन सिंह, टी0डी0 कालेज महाविद्यालय जौनपुर से प्राचार्य प्रो0 आलोक कुमार सिंह व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर स्थल- महाराणा प्रताप व्यायामशाला टी0डी0 कालेज जौनपुर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा उनको अपने घर,परिवार, समाज के लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में बताने/ चर्चा करने को कहा गया, तथा साथ ही साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुए ब्लैक फिल्म के प्रयोग, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता, हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क पर अवैध रुप से खड़े वाहनो के पार्किंग, मदिरापान करके वाहन ना चलाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया एवं चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही भी किया गया ।
यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-
संपूर्ण चालानः- 208
संपूर्ण राजस्वः- 2,23,000/रु0
