January 23, 2026

Jaunpur news नेता जी की प्रतिमा का हुआ जीर्णोद्धार व सुंदरी करण

Share

नेता जी की प्रतिमा का हुआ जीर्णोद्धार व सुंदरी करण
जौनपुर।राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक व पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निर्देश पर प्रबंधक प्रमोद शुक्ला मोनू के नेतृत्व में बुधवार को तमाम साथियों ने मिलकर तेजीबाजार चौराहा स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती से पूर्व उनकी प्रतिमा की साफ सफाई की व परिसर का रंग रोगन किया वहीं
टूटे चबूतरे व जर्जर पोल की मरम्मत की वहीं,फर्श रेलिंग आदि की मरम्मत किया गया ।गौरतलब है की २३ जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोष की जयंती के अवसर पर लोग सुगमता से पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर सकें ।इस अवसर पर प्रमेन्द्र सिंह पम्मू,संजय सिंह ,डब्लू सरोज ,आलोक सिंह ,कुयर आजाद सिंह,भोले शंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

About Author