January 23, 2026

Jaunpur news दो दिन बादलों की आवाजाही के बाद बुधवार को खिली धूप

Share

दो दिन बादलों की आवाजाही के बाद बुधवार को खिली धूप
सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादलों की आवाजाही के बाद बुधवार को मौसम सही हो गया और सुबह ही चटख धूप खिल गई यद्यपि सुबह गलन रही।दिन अच्छा होने से मछ्लीशहर -रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मछलीशहर – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन फर्राटा भरते चल रहे थे। मछलीशहर तहसील क्षेत्र की स्थानीय बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल बढ़ गई है।

About Author