January 23, 2026

Jaunpur news जौनपुर दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर साधा निशाना

Share


जौनपुर दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर साधा निशाना


जौनपुर। कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को जौनपुर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के दिवंगत परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोपहर करीब एक बजे अजय राय जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह ‘डब्बू’ के पैतृक गांव शिवापार पहुंचे, जहां उन्होंने उनके पिता स्वर्गीय अमर बहादुर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व. अमर बहादुर सिंह कांग्रेस संगठन के समर्पित सिपाही थे और उनके निधन से पार्टी को गहरी क्षति हुई है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, पंकज सोनकर, शेर बहादुर सिंह, विनय तिवारी, अरुण शुक्ला, पूर्व प्रधान मैन बहादुर सिंह, जंग बहादुर सिंह, मिथिलेश सिंह, विशेष सिंह, अली अंसारी, असरफ इकबाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर तीखी टिप्पणी की। प्रयागराज माघ मेला के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि किसी संत-महात्मा के सम्मान पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य की उपाधि तय करने का अधिकार न तो जिला प्रशासन को है और न ही किसी सरकार को।

आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर अजय राय ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी 403 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। संगठन सृजन अभियान के तहत बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय में अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कभी संतों या धार्मिक स्थलों का अपमान नहीं हुआ। कांग्रेस हमेशा से संत-महात्माओं का सम्मान करती आई है।

इसके बाद अजय राय इंग्लिश क्लब पहुंचे, जहां स्व. डॉ. काशीनाथ उपाध्याय की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां स्व. उपाध्याय के पुत्र विकेश उपाध्याय द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के लाभार्थियों को उन्होंने चश्मा, दवाइयां और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

अंत में अजय राय नगर अध्यक्ष आरिफ खान के दिवंगत परिजन के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Author