January 23, 2026

Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय को राजनीतिक प्रयोगशाला बना रही BJP–RSS: जौनपुर में एनएसयूआई की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय का आरोप

Share

पूर्वांचल विश्वविद्यालय को राजनीतिक प्रयोगशाला बना रही BJP–RSS: जौनपुर में एनएसयूआई की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय का आरोप

जौनपुर।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की जौनपुर के सुक्खीपुर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में संगठन को मजबूत करने और छात्र मुद्दों पर संघर्ष की नई रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआई उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने की, जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर छात्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय को बीजेपी और आरएसएस ने “राजनीतिक प्रयोगशाला” बना दिया है, जिससे विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और गरिमा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा को व्यापार बनाकर छात्रों के भविष्य को संकट में डाल रही है।
इसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से शिक्षा, समान अवसर और छात्रों के संवैधानिक अधिकारों की पक्षधर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में छात्र फीस वृद्धि, छात्रवृत्ति में देरी, परीक्षा परिणामों की अनियमितता और रोजगार संकट जैसे मुद्दों से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार इन समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनएसयूआई मिलकर सड़क से सदन तक छात्रों की लड़ाई लड़ेंगे।
कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने छात्रों को निराश किया है, लेकिन एनएसयूआई हर छात्र की आवाज बनेगी।
जिला अध्यक्ष यशस्वी सिंह सृजन ने कहा कि छात्र हितों की अवहेलना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संगठन हर मोर्चे पर संघर्ष करेगा।
बैठक में संगठन विस्तार, आंदोलनात्मक रणनीति और विश्वविद्यालयों में छात्र अधिकारों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सूरज उपाध्याय, कार्तिकेय सिंह, हिमाचल, मोहित सोनकर, मनीष सोनकर, यशोवर्धन यादव, अरविंद पाल, साजिद मानू, रितेश बिंद, फैसल सिद्दीकी, आयुष सिंह, रवि यादव, निक्की पटेल, विक्की सिंह, रोशन यादव, दीपक पटेल, राहुल यादव, मनीष सिंह मन्नू, अनुराग सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author