Jaunpur news प्रयागराज अधिवेशन में पहुंचने लिए शिक्षकों ने बनाई रणनीति
प्रयागराज अधिवेशन में पहुंचने लिए शिक्षकों ने बनाई रणनीति
जनपद के शिक्षा मित्र से शिक्षक बने अध्यापकों ने बृहस्पतिवार को दोपहर में संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर इकाई के तत्वावधान में सद्भावना पुल के पास स्थित नव दुर्गा मंदिर पर बैठक करके आगामी फरवरी माह में प्रयागराज में होने वाले प्रादेशिक अधिवेशन में पहुंचने के लिए रणनीतिक बैठक की।जनपद के अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रांतीय स्तर की बैठक में पुरानी पेंशन के सम्बन्ध में वर्तमान सरकार के कई जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जनपद से बड़ी संख्या में हम लोगों को पहुंचना है जिसके लिए सभी लोग एक साथ बस से प्रस्थान करेंगे।इस बैठक के लिए प्रांतीय संगठन का तन मन धन तीनों तरह से सहयोग किया जायेगा।इस बैठक में आशीष श्रीवास्तव के अलावा सुनील मौर्य, राजीव सिंह, रामनारायण यादव,गौरी शंकर यादव, ओमप्रकाश यादव, रामचंद्र पाल,अजय विश्वकर्मा, रामेश्वर प्रसाद मौर्य, रमेश कुमार विश्वकर्मा, अमरनाथ यादव,पंधारी यादव, महेंद्र प्रसाद निषाद, छोटे लाल कन्नौजिया आदि उपस्थित रहें।
