Jaunpur news शास्त्रों में कहा गया है दान से बड़ा कोई धर्म नहीं होता,रजत पांडेय
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
शास्त्रों में कहा गया है दान से बड़ा कोई धर्म नहीं होता,
रजत पांडेय
मकर संक्रांति के मौके पर जिला औषधि निरीक्षक
ने बांटा कम्बल
जौनपुर। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर मकर संक्रांति के मौके पर जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बुधवार को जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किया।
उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के इस मौके पर समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है।
इस अहम कार्य को कराने में इस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जो दरिया दिली दिखाई है वह बहुत ही सराहनीय है।
यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संस्था के स्थानीय कार्यालय दिवाकर मेडिकल स्टोर जहांगीराबाद में आयोजित था।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने
जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया।
उन्होंने सबसे पहले संस्था के पदाधिकारियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दिए और बताया की आज का दिन हमारे भारतीय कैलेंडर में विशेष महत्व रखता है।
मकर संक्रांति न केवल सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, बल्कि यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर और स्वार्थ से परमार्थ की ओर ले जाने का संदेश देता है।
शास्त्रों में कहा गया है कि ‘दान’ से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कड़ाके की इस ठंड में, जब हम अपने घरों में सुरक्षित और गर्म हैं, तब समाज के उन जरूरतमंद लोगों की सुध लेना हमारा नैतिक कर्तव्य है, जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।
अंत में, मैं उन सभी स्वयंसेवकों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के चेयरमैन शकील अहमद ने जिले के लोकप्रिय अधिकारी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हम लोग खुले मन से आपकी मेहनत और ईमानदारी का सहयोग करते रहेंगे।
दवा संगठन के प्रादेशिक एवं जिला के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने मुख्य अतिथि जनपद के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय को इस कार्यक्रम का प्रेरणा स्रोत कहते हुए आभार प्रकट किए।
उन्होंने संस्था की तरफ से यहां आए हुए लाभार्थीयों को आश्वस्त किया कि भविष्य में हमारी संस्था हर संभव सहयोग करती रहेगी।
बाक्स
समारोह में ये भी रहे मौजूद
जौनपुर। शहर के इस भव्य कार्यक्रम में मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े संस्था के संरक्षक मंडल के राजेश सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, महामंत्री बंशीधर मौर्य,कोषाध्यक्ष श्याम सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,कार्यवाहक महामंत्री अखिलेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमित कुमार साहू,विकास गुप्ता,पी आर ओ अवधेश्वर केसरवानी,संयुक्त मंत्री महेश पांडे,प्रशांत सिंह,श्याम गुप्ता,ऑडिटर सुनील गुप्ता,कन्वीनर वेटनरी विनय गुप्ता,ऑफिस सेक्रेटरी रामकृपाल जायसवाल, अखिलेश प्रजापति,जनपद के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र मिश्र विराट व ड्रग बाबू सोहेल अहमद अन्य उपस्थित रहे।
बाक्स
सहानुभूति का सबसे बड़ा खजाना है यह पहल
जौनपुर। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर मकर संक्रांति के खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित जनों को शास्त्र के बारे में विस्तार से कहा कि कंबल वितरण का यह छोटा सा प्रयास केवल कपड़े का टुकड़ा देना नहीं है, बल्कि यह हमारे प्रेम, सहानुभूति और अपनत्व का प्रतीक है।
स्वामी विवेकानंद ने कहा था— “नर सेवा ही नारायण सेवा है।” आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उसी सेवा भाव को चरितार्थ करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि इस भीषण सर्दी में कोई भी व्यक्ति अभाव के कारण कष्ट न सहे। आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम केवल त्योहारों पर ही नहीं, बल्कि सदैव एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
