Jaunpur news गुरूप्रसाद का हुआ रामघाट में हुआ अन्तिम संस्कार।
गुरूप्रसाद का हुआ रामघाट में हुआ अन्तिम संस्कार।
जफराबाद। बुधवार को कजगांव टेढ़वा क्रासिंग के समीप कांतापुर मोहल्ला निवासी गुरूप्रसाद 45 की माधोपट्टी गांव निवासी ओमकार सिंह द्वारा बांस और बल्ली के टुकड़े से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया था। उसी दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। मौत के बाद एहतियातन पुलिस बल को कांतापुर गांव में तैनात कर दिया गया था। मृतक के बेटे किशन की तहरीर पर पुलिस ने घटना के बाद ही आरोपी ओमकार को गिरफ्तार कर लिया था। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि आरोपी ओमकार को घटना में प्रयुक्त बांस और बल्ली के टुकड़े के साथ चालान न्यायालय भेज दिया। साथ ही मृतक गुरूप्रसाद के पुत्र किशन और परिवार वालों को मोस्टमार्डम के बाद अन्तिम दर्शन कराते हुए रामघाट पर पुलिस और परिवार की मौजूदगी अंतिम संस्कार किया गया।
