Jaunpur news सिपाह मोहल्ले में विवाद के बाद युवक अलाव में गिरकर झुलसा, साली पर आरोप; पुलिस ने दो युवतियों को किया चालान
जौनपुर के सिपाह मोहल्ले में विवाद के बाद युवक अलाव में गिरकर झुलसा, साली पर आरोप; पुलिस ने दो युवतियों को किया चालान
जौनपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह में गुरुवार दोपहर हुए घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जिसमें एक युवक अलाव में गिरकर बुरी तरह झुलस गया। घटना लगभग दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बलिया जनपद निवासी संदीप कुमार मिश्रा अपनी पत्नी के साथ सिपाह मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी पत्नी मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर गांव की रहने वाली है। गुरुवार को संदीप की साली अपनी एक सहेली के साथ घर पहुंची, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर संदीप अचानक अलाव के पास रखा गया, जिसमें जल रही आग पर गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गए। संदीप ने प्राथमिक पूछताछ में आरोप लगाया कि विवाद के दौरान उसकी साली ने उसे जलाने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सिपाह आलोक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और झुलसे हुए संदीप को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
कोई तहरीर न मिलने पर दो युवतियों का चालान
शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक इस प्रकरण में किसी पक्ष द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। ऐसे में मौके से हिरासत में ली गई संदीप की साली अंतिमा और उसकी सहेली काजल को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया है।
पुलिस पूरा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
