Jaunpur news घने कोहरे की चपेट में मछलीशहर, घरों में दुबके लोग
घने कोहरे की चपेट में मछलीशहर, घरों में दुबके लोग
मछलीशहर तहसील क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से ही घने कोहरे की चादर तन गई है। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां बेहद कम दिख रही हैं और हेड लाइट जलाकर चल रही हैं। मछलीशहर- वाराणसी तथा मछलीशहर -रायबरेली हाइवे पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं।घना कोहरा सब्जियों और आलू की फसल पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। दलहनी-तिलहनी फसलों पर भी कोहरा बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। कोहरे के साथ ठंड और गलन गलन के चलते लोग अलाव जलाकर घरों में दुबके हुए हैं। बाजारों में चहल-पहल बहुत कम है।दस बजे तक ज्यादातर दुकानों के शटर बंद ही पड़े हैं।
