January 24, 2026

Jaunpur news जातीय भेदभाव से हटकर एक होने पर ही भारत फिर से बन सकेगा विश्व गुरु- आशुतोष मिश्र।

Share

जातीय भेदभाव से हटकर एक होने पर ही भारत फिर से बन सकेगा विश्व गुरु- आशुतोष मिश्र।

जफराबाद में रविवार को आयोजित हुआ हिन्दू सम्मेलन।

जफराबाद। कस्बे के बाबा लालदास मंदिर प्रांगण में रविवार को सकल हिन्दू समाज खण्ड सिरकोनी के न्याय पंचायत अहमदपुर द्वारा हिन्दू सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। उक्त सम्मेलन के मुख्य अतिथि आशुतोष मिश्रा ने कहा कि जब तक हिन्दू सनातनी असंगठित रहेंगे, तब-तब पुलवामा जैसी घटना भारत में घटित होती रहेगी। उन्होंने कहा कि जब हम जातीय भेदभाव से ऊपर उठ कर एक होंगे, तभी भारत फिर से विश्व गुरु बन सकेगा। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवक संघ के 100 पूर्ण होने पर संघ द्वारा समाज में सनातनियों को जागरूक करने हेतु पंच परिवर्तन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत सनातनी लोगों को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है जिससे लोगों की आपसी जातीय दूरियां खत्म हो। सभी परिवार की तरह आपस में मिल जुल कर रहे। वक्ताओं द्वारा सभी स्वयं सेवकों से सनातनियों को संगठित करने के साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करने का आह्वान किया गया। विशिष्ट अतिथि शीतल प्रसाद गिरी सुबास गौतम रहे। अध्यक्षता रमेश चंद्र जायसवाल ने तथा संचालन योगेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम संयोजक राजेश जायसवाल ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बाबा लालदास मंदिर के प्रधान पुजारी नवीन मिश्रा, पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, अखिलेश चन्द्र निषाद, सर्वेश सिंह, दिनेश सिंह, अमूल्य सिंह, रौनक बरनवाल, हर्ष सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, रवि सिंह, बीनू सिंह, विनय मौर्य,अमलेश मौर्य, अवधेश बरनवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, शिव ज्योति, ताराचंद माली चंदन जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Author