January 24, 2026

Jaunpur news अज्ञात कारणों से घर में लगी आग,जलकर खाक हुआ सामान

Share

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग,जलकर खाक हुआ सामान

गौराबादशाहपुर के कुछमुछ गांव में हुई घटना

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में शिवकुमार के मकान के दूसरे तल पर शुक्रवार को देर रात अज्ञात कारणो से आग लग गई। घटना में धीरे-धीरे सुलग कर रखा हुआ गृह उपयोगी सामान फ्रीज, टीवी, बिस्तर, कपड़े तथा कुछ आभूषण जलकर नष्ट हो गए। भोर में किसी ग्रामीण की नजर घर से निकलते धुंए पर पड़ी तो दरवाजा पीट कर गृह स्वामी को जगा कर सूचना दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फिलहाल पानी फेंक पर आग पर काबू पाया। गृह स्वामी के अनुसार लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

About Author