Jaunpur news पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर गोवंश को खिलाया गया चारा
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर गोवंश को खिलाया गया चारा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के पावन अवसर पर शनिवार को धर्मापुर ब्लॉक के अंतर्गत इमलो पांडेयपट्टी गौशाला परिसर में
समस्त गोवंश को 5 कुंतल 50 किलो ग्राम हरा चारा श्रद्धापूर्वक वितरित कराया गया। सनातन संस्कृति में गौ सेवा को महापुण्य का कार्य माना गया है। इस पवित्र पर्व पर किया गया यह सेवा कार्य करुणा, संस्कार और धर्मभाव को सशक्त करता है।
गौ माता सभी सेवाभावी जनों पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखें। एवं समाज को गौ संरक्षण और सेवा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दें। इस मौके पर डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रधान दशरथ बिंद और गौ सेवक पवन, जिला गौ प्रेमी गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सरकार कमलेश दीपक गोप्रेमी और केयर टेकर उपस्थिति रहे।
