January 24, 2026

Jaunpur news युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, मचा कोहराम

Share

युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, मचा कोहराम
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी एक 20 वर्षीय युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना से परिवार के लोगो में कोहराम मच गया।घटना के कारणों का पता नही चल सका है।
ऊक्त गांव निवासी मनोज कुमार राजभर पुत्र जयराम राजभर राजगीर तथा टाइल्स लगाने का मिस्री था।वहां से लौट कर दोपहर को घर आया।उसके बाद वह घर से फिर कही चला गया।उसके बाद फिर वापस घर आया।घर आने के बाद वह कमरे में घुस गया और दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया।उसका दरवाजा जब एक से डेढ़ घण्टे तक नही खुला तो परिवार के लोग दरवाजा खटखटाने लगे।दरवाजा फिर भी नही खुला।जिसके बाद उन लोगों ने बांस की सीढ़ी लगाकर रोशनदान से अंदर झांका।अंदर पंखे से साड़ी के सहारे मनोज लटक रहा था।परिजन तत्काल दरवाजा की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए।वहां फंदे पर लटक रहे मनोज को नीचे उतारा।तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी।परिवार में कोहराम मच गया।मृतक तीन बहनों व दो भाइयों में छोटा था।घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसआई सुजीत ओझा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना किस कारण से हुई यह पता नही चल सका है।

About Author