January 24, 2026

Jaunpur news जलालपुर में अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुए दो संदिग्ध

Share


जलालपुर में अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुए दो संदिग्ध
जलालपुर।
थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का एक और मामला सामने आया है, जहां एक निजी अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी करने की कोशिश नाकाम हो गई। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों के चेहरे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज के आधार पर पुलिस और अस्पताल प्रबंधन द्वारा चोरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हर्षित हेल्थ केयर सेंटर की पार्किंग में दो युवक बाइक चोरी की नीयत से घुस आए। पार्किंग में अस्पताल स्टाफ की कई बाइक खड़ी थीं। दोनों युवक एक बाइक को बाहर निकालने लगे, तभी वहां तैनात सुरक्षा गार्ड की नजर उन पर पड़ गई। गार्ड द्वारा पूछताछ करने पर युवकों ने बाइक को अपनी बताते हुए बात टालने की कोशिश की।
संदेह होने पर गार्ड ने उन्हें बताया कि पार्किंग में केवल अस्पताल कर्मियों की ही गाड़ियां खड़ी रहती हैं और अन्य स्टाफ को मौके पर बुलाने का प्रयास किया। यह देखकर दोनों युवकों को पकड़े जाने का अंदेशा हो गया और वे मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों युवक किसी सक्रिय बाइक चोर गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अस्पताल प्रबंधक डॉ. आर.के. गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि यदि वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों संदिग्ध कहीं नजर आएं तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। वहीं पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया

About Author