January 24, 2026

Jaunpur news राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल पर नए वर्ष में जनपद जौनपुर को मिली बड़ी सौगात

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल पर नए वर्ष में जनपद जौनपुर को मिली बड़ी सौगात

गुरैनी, मानीकलां, सोंगर, मार्टिनगंज मार्ग के लिए 28 करोड़, 28 लाख का भारी भरकम बजट स्वीकृत

जौनपुर, आजमगढ, गोरखपुर का क्षेत्रीय सड़कों से होगा सीधे जुड़ाव

जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव की पहल पर जौनपुर जिले को नए वर्ष 2026 में एक बड़ी सौगात मिली है। शाहगंज विकासखंड के गुरैनी, मानीकलां, सोंगर, होकर मार्टिनगंज तक जाने वाली इस बहुप्रतिक्षित सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु ₹28 करोड़ 28.40 लाख (रुपये अट्ठाइस करोड़ अट्ठाइस लाख चालीस हज़ार) की भारी भरकम धनराशि प्रदेश शासन से स्वीकृति कराया है।
जनपद जौनपुर और आजमगढ़ होकर सीधे गोरखपुर को जोड़ने वाली यह सड़क मार्ग 14.800 यानी करीब 15 किलोमीटर चौड़ी होगी।
बताते चलें कि जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज विकासखंड अंतर्गत खेतासराय, खुटहन, गुरैनी, मानीकला के हजारों लोगों को अब आजमगढ़ मंडल मुख्यालय पर आने जाने के लिए शानदार बढ़िया चौड़ी सड़क मिलेगी। इससे जहां आवागमन के बेहतर साधन होंगे । वहीं इलाके के लोगों को रोजगार कारोबार के सिलसिले में यह सड़क काफी मुफीद साबित होगी।
गुरैनी, मानीकलां, सोंगर, होकर मार्टिनगंज तक जाने वाली बहू प्रतिक्षित सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु ₹28 करोड़ 28.40 लाख (रुपये अट्ठाइस करोड़ अट्ठाइस लाख चालीस हज़ार) की भारी भरकम धनराशि प्रदेश शासन से स्वीकृति कराया है।
करीब साढे 28 करोड़ के इस भारी भरकम बजट से
दो जिलों को जोड़ने वाली यह सड़क 14.800 यानी करीब 15 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के सुदृढ़ होने की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशियों की बहार आ गई है।
जौनपुर सदर विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार के लोकप्रिय राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से इस सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्रीय जनता मांग कर रही थी। क्योंकि पूर्व की सरकारों के शासनकाल में यह सड़क निरंतर उपेक्षित पड़ी हुई थी।
क्षेत्रीय जनता के निरंतर मांग पर राज्यमंत्री श्री यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों के विकास का प्रस्ताव उनके समझ रखा।
जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की गंभीरता को लेते हुए धन आवंटित करवा दिया।
इस संबंध में प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार गिरीश चंद्र यादव के मीडिया प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि आजादी के बाद से अभी तक यह सड़क उपेक्षित पड़ी थी।

बाक्स
राज्यमंत्री की पहल पर जनता को मिलेगा लाभ

जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव की इस शानदार पहल पर ग्रामीण अंचल में रहने वाले किसानों, नौजवानों को नए रोजगार के आयाम मिलेंगे। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव यादव ने बताया कि हमारी सरकार ने इसके लिए 28 करोड़, 28 लाख ₹40 का भारी भरकम बजट स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जौनपुर, आजमगढ़ दो जिलों को जोड़ने का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा। इलाके के किसानों को अपने-अपने साग सब्जी, अनाज फल फ्रूट व अन्य कारोबार गोरखपुर ,आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के अन्य मंदिय में लाने ले जाने और बिक्री करने में मदद मिलेगी।

About Author