Jaunpur news जफराबाद में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल
जफराबाद में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल
जफराबाद (जौनपुर)। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास जौनपुर–केराकत हाईवे पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बक्शा थाना क्षेत्र के लखौआ गांव निवासी वीरेंद्र गुप्ता अपने मित्र प्रमोद कुमार के साथ बाइक से केराकत की ओर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। सुबह करीब 11:30 बजे जैसे ही उनकी बाइक किरतापुर गांव के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे में बाइक चला रहे वीरेंद्र गुप्ता (38) के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि प्रमोद कुमार (35) भी घायल हो गए। वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है।
फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
