January 24, 2026

Jaunpur news खण्ड विकास अधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना को लेकर किया बैठक

Share

खण्ड विकास अधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना को लेकर किया बैठक
जफराबाद।सिरकोनी विकास मुख्यालय पर बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने सचिवों के साथ अहम बैठक बुलाया।बैठक में पीएम सूर्य घर को लेकर गहन चर्चा हुई।
बैठक में नीरज जायसवाल ने सचिवों को शासन के निर्देश की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम सूर्य घर योजना को लेकर सक्रिय होने को कहा।इस योजना का प्रसार आम जनता तक पहुंचाया जाए।इसके अलावा वर्तमान में ब्लॉक में चल रही योजनाओं को समय से पूरा करवाने का भी निर्देश दिया।कई गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण का काम चल रहा है।इसे पूरा करवाने में किसी प्रकार की लापरवाही नही होने पाये।बैठक में एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर,एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी,रामआसरे मौर्य,राजेश कुमार,नीरज श्रीवास्तव,सरिता मौर्य,आरती मौर्य,अजय सरोज,अंकेश सरोज,ममता प्रजापति, स्वतन्त्रता सिंह,अभिषेक यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

About Author