January 23, 2026

Jaunpur news संस्कृति, संस्कार और धर्म का भाव करें जागृत

Share

संस्कृति, संस्कार और धर्म का भाव करें जागृत

सकल हिन्दू सम्मेलन हुई समाज के विकास की चर्चा

शाहगंज, जौनपुर
नगर के नई आबादी स्थित रक्षा गार्डन में सोमवार को विशाल सकल हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुआ।
यहां जुटे हिंदू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी ने समाज और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। हिंदू समाज के लोगों से परिवार बढ़ाने और अपनी भारतीय संस्कृति की रक्षा और सुरक्षा करने के संबंध में चिंतन मंथन हुआ।
मुख्य अतिथि व वक्ता सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ किया।
मातृ शक्ति से शांति चतुर्वेदी मौजूद रही। विभाग प्रचारक ने कहा कि हिंदू समाज में भेदभाव समाप्त कर अखण्ड भारत की ज्योति जलानी हैं। हिंदू समाज में संस्कृति, संस्कार और धर्म के प्रति भाव जगाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग सम्मिलित हुए। श्री हनुमान चालीसा के जाप के साथ प्रारंभ कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया। इस दौरान संत समाज से डा विश्वनाथ त्रिपाठी, मुकेश, धीरज सिंह, गौरव चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, क्षेमेन्द्र सिंह, यशवर्धन, वेदांत आदि मौजूद रहे।
सम्मेलन के दौरान 280 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। साथ ही प्रसाद वितरण एवं सहभोज का भी आयोजन हुआ। आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन का आयोजन हिन्दू सम्मेलन समिति एवं सकल हिन्दू समाज शिवाजी बस्ती के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।

बाक्स
हनुमान चालीसा पाठ से हुआ शुभारंभ
शाहगंज। हिन्दू सम्मेलन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिकों ने सहभागिता की। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, सहयोग, समरसता एवं स्वाभिमान की भावना को सशक्त करना रहा, जिसे वक्ताओं ने अपने विचारों के माध्यम से प्रमुखता से रखा।
सम्मेलन में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, संत-महापुरुषों के दर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं प्रेरक वक्तव्य आयोजित किए गए। सम्मेलन की अध्यक्षता हिन्दू विचारक सुशील सेठ बागी ने की। जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख अविनाश रहे। कार्यक्रम में बाबा शिवराम दास जी, श्री सीताराम दास फलाहारी बाबा, प्रेमचंद, सभासद रामादेवी, कृष्णकांत सोनी, जय यादव, अजय कुमार अज्जू, विष्णु कांत अग्रहरि, रवि मौर्य, विजय बालाजी, अमन रतन अग्रहरि, शुभम सेठ, अभिलाष आर्य, कमल नयन जायसवाल, धीरज पाटिल, अनिल अग्रहारी एवं गोपाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Author