Jaunpur news अटल जी के सपनों को साकार कर रही पार्टी :-विद्यासागर सोनकर
अटल जी के सपनों को साकार कर रही पार्टी :-विद्यासागर सोनकर
जफराबाद।क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में स्थित श्री रामअधार सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन हुआ।
जिसको बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने अटल जी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया।आज पार्टी उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है।उन्होंने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जिस मजबूती से देश को आगे बढ़ाया था।वह अपने आप मे एक उदाहरण है।उन्होंने मजबूत विदेश नीति बनाया।आज भी वह नीति आगे बढ़ाने का काम हो रहा है।अटल जी देश की तमाम विपक्षी पार्टियों में विचार धारा के अलग होने के बावजूद लोकप्रिय रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जफराबाद के पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अटल जी मॄदुलभाषी थे।परंतु राष्ट्रहित में कड़े फैसले लेने में कभी नही हिचकते थे।पोखरण परमाणु विस्फोट इसका उदाहरण है।कार्यक्रम में बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख सिरकोनी बंसराज सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी सदैव देश को विश्व मे गुरु बनाने के लिए प्रयास करते रहे।भाजपा के जिलाध्यक्ष मछलीशहर डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज भाजपा को इस ऊंचाई तक पहुंचाने की नींव अटल जी ने ही डाला था।आज भाजपा उनके सपनों को पूरा कर रही है।कार्यक्रम को अखिल प्रताप सिंह,रजनीश चौबे,रमेश चन्द्र जायसवाल, राधेश्याम विश्वकर्मा, आमोद सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज दुबे,शशिकांत पाठक, प्रवीण सिंह,प्रमोद बरनवाल, मंगला सिंह,रौनक बरनवाल, विनय मौर्य, कुलदीप श्रीवास्तव, इंद्र कुमार शुक्ल, सत्यप्रकाश सिंह,संत कुमार चौबे,सन्तोष विश्वकर्मा, योगेश पाण्डेय आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

