January 24, 2026

Jaunpur news कान में एयरफोन लगाकर बाइक चलाना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से नवविवाहित युवक की मौत

Share


कान में एयरफोन लगाकर बाइक चलाना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से नवविवाहित युवक की मौत

जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र में लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सोमवार रात करीब 8:30 बजे धूनी गांव निवासी एक युवक की रेलवे ट्रैक पर बाइक चलाते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार धूनी गांव निवासी लखराज का पुत्र गाज लाल दोनों कानों में एयरफोन लगाए हुए बाइक चला रहा था। वह गांव के भीतर स्थित रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन से उसे संभलने का मौका नहीं मिला। ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। कुछ ही देर में चंदवक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक की शादी लगभग दो माह पूर्व ही हुई थी और उसे दहेज में मोटरसाइकिल मिली थी। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गौरतलब है कि कानों में एयरफोन लगाकर वाहन चलाने से जुड़े हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं, बावजूद इसके युवा वर्ग ऐसी खतरनाक लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। यह हादसा एक बार फिर सावधानी और यातायात नियमों के पालन की जरूरत को उजागर करता है।

About Author