January 24, 2026

Jaunpur news भंडारी मोहल्ले में संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, कीटनाशक सेवन की आशंका

Share


भंडारी मोहल्ले में संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, कीटनाशक सेवन की आशंका

जौनपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला भंडारी में सोमवार रात एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला भंडारी निवासी करीब 50 वर्षीय मोहम्मद बाबू पुत्र नूर मोहम्मद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। हालांकि इलाज के दौरान लगभग एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
चिकित्सकों की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार व्यक्ति द्वारा कीटनाशक पदार्थ का सेवन किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

About Author