Jaunpur news राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में नई नियुक्तिसुजीत वर्मा बने जिला प्रभारी, जौनपुरशाहगंज प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में नई नियुक्ति
सुजीत वर्मा बने जिला प्रभारी, जौनपुर
शाहगंज प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
शाहगंज जौनपुर lराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ( पंजीकृत )पत्रकार सुजीत वर्मा को जिला प्रभारी, जौनपुर नियुक्ति पर शाहगंज प्रथम आगमन पर प्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद शाहगंज तहसील इकाई के लोगों द्वारा माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । एवं संगठन पर मजबूती व विस्तार पर भी चर्चा की गई ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में शाहगंज तहसील अध्यक्ष पंकज जायसवाल , कार्यवाहक अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल, शाहगंज प्रभारी दीपक सिंह, डॉक्टर सरफुद्दीन संरक्षक, विक्रम सिंह संरक्षक, जियालाल सोनी संरक्षक, गुलाम साबिर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धनपाल जयसवाल उपाध्यक्ष, राजकुमार(अस्क) उपाध्यक्ष, शिवकुमार प्रजापति उपाध्यक्ष, नीरज यादव उपाध्यक्ष ,शशांक शेखर महासचिव, दिवाकर मिश्रा महासचिव ,, फैजान अहमद वरिष्ठ सचिव, कयामुद्दीन सचिव, बलजीत यादव उपकोषाध्यक्ष, मोहम्मद आसिफ संगठन मंत्री, सैयद सज्जाद आसिफ मंत्री ,नजरे आलम मंत्री ,अब्दुल कासिम खान मंत्री, विजय उपाध्याय मीडिया प्रभारी , शैलेन्द्र अग्रहरि,शहजाद मंसूरी सह मीडिया प्रभारी ,रणवीर साहू रिंकू सलाहकार सहित काफी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।
वहीं सुजीत वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए शाहगंज की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौंपी है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे तथा पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
