January 24, 2026

Jaunpur news चुनाव रंजिश में की गई थी फूलचंद पासवान की हत्या

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

चुनाव रंजिश में की गई थी फूलचंद पासवान की हत्या

दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

एसपी ने खुलासे पर पुलिस टीम को दी शाबाशी

खेतासराय, जौनपुर।
खुटहन थाना अंतर्गत पनौली ग्राम में लूट के दौरान हुई हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया।
पुलिस टीम ने इस मामले में हत्या के दो आरोपित
को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल, मृतक का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बजाज डिस्कवर काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस का दावा है की हत्या की इस वारदात को ग्राम प्रधानी के चुनावी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया था।
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को ग्राम पनौली में फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान (60) की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। मृतक गांव में सड़क किनारे ग्राहक सेवा केंद्र (यूबीआई बैंक) की दुकान चलाते थे। घटना के समय दुकान में भारी मात्रा में नकदी मौजूद थी। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे छोड़ दिया गया था। घटना की सूचना पर खुटहन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की और मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 382/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ ने खुद इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए इस वारदात का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में पांच टीम गठित किया था।
सभी टीम अपने-अपने स्तर से घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को दबोचने में लगी थी ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक को घटना से जुड़े सूत्र हाथ लग गए। इसके बाद सोमवार को एएसपी सिटी नगर आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस कार्यालय में मीडिया के सामने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया।
कि इस जघन्य हत्या को चुनावी रंजिश के चलते एक दशक पुरानी अदावत की वजह से अंजाम दिया गया
था। पुलिस के समक्ष पूछताछ में अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय पारस यादव व उसका साथी अंकित गुप्ता पुत्र सन्तोष गुप्ता निवासी ग्राम पनौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर ने बिंदुवार बताया।
मुख्य अभियुक्त राजेश यादव ने बताया कि वह वर्ष 2005 में ग्राम प्रधान पद का चुनाव वह हार चुका था। जबकि मृतक फूलचंद पासवान 2015 में ग्राम प्रधान चुने गए थे। इसके बाद से दोनों के बीच राजनीतिक व व्यक्तिगत रंजिश चली आ रही थी। वर्ष 2025 के पंचायत चुनाव में भी फूलचंद पासवान की सक्रिय भूमिका को लेकर उन्हें हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना अपने मित्र अंकित गुप्ता के साथ मिलकर बनाई।

चार्ज लेते ही वारदात से बढ़ गई थी चुनौती
खेतासराय। जिले के खुटहन थाना प्रभारी के रूप में रामाश्रय राय 22 दिसंबर को खुटहन में नए थानाध्यक्ष के रूप में चार्ज लिए । इसके महज चार दिन बाद ही
मिनी बैंक संचालक की हत्या और लूट की यह जघन्य वारदात हो गई। इस वारदात को खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। क्योंकि घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय पारस यादव और उसके साथी अंकित गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में मिले एक क्लू के आधार पर पुलिस टीम ने इस घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने
उनकी निशानदेही पर एक ईट का टुकड़ा, मृतक का मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दुकान की चाबी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बाक्स
खुलासे में पुलिस की यह टीम रही शामिल
खेतासराय। जिले के इस बहुचर्चित बैंक मित्र हत्याकांड के खुलासे में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ
के निर्देशन में गठित पुलिस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के साथ खुटहन थाना प्रभारी रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अजय शर्मा, कांस्टेबल आनंद पासवान, अजय यादव, कुलदीप गोस्वामी , सुरेंद्र वर्मा मुख्य रहे।

About Author