December 27, 2025

Jaunpur news जन विकास संस्थान की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

Share

जन विकास संस्थान की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

मछलीशहर,जौनपुर ।
जन विकास संस्थान द्वारा उड़ान परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में सभी विभागों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं के समग्र विकास हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी समुदाय के लोगों तक पहुँचाना रहा ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किशोरियों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने किशोरियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया तथा महिलाओं से अपील की कि वे बेटा-बेटी में भेदभाव न करें और दोनों को समान अवसर प्रदान करें।
विशिष्ट अतिथि डॉ. बी. एल. यादव ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दी। उप निरीक्षक, मोहम्मद अहमद खान ने मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर श्रीमती सुधा मिश्रा ने आंगनबाड़ी एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला।
प्रदीप सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के महत्व को रेखांकित किया।कार्यक्रम में मिशन शक्ति से रीना कुमारी, एएनएम पूजा, जन विकास संस्थान की सीडी सुनीता मौर्य, सुषमा, सुनिधि चौहान, दिलीप व नवनीत ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में मछलीशहर ब्लॉक की 24 ग्राम पंचायतों से लगभग 120 महिलाएं एवं किशोरियाँ शामिल हुईं। कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश ने किया। अंत में जन विकास संस्थान के सचिव राजमणि ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author