Jaunpur news दोपहर बाद सूर्यदेव के हुए दर्शन, ठंड और गलन से कोई राहत नहीं
दोपहर बाद सूर्यदेव के हुए दर्शन, ठंड और गलन से कोई राहत नहीं
मछलीशहर तहसील क्षेत्र में शनिवार को सुबह से ही ठंड और गलन का सितम जारी रहा। कोहरे का असर और दिनों की तुलना में कम रहा। दोपहर दो बजे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए बहुत हल्की धूप खिली लेकिन ठंड और गलन जस की तस रही।यह मुंगराबादशाहपुर कस्बे का दृश्य है जहां हल्की धूप होने पर कुत्तों का दर्जनों की संख्या में झुंड गलन से थोड़ा सा राहत पाने के लिए धूप सेंक रहा है। ठंड और गलन से इंसान जानवर सभी राहत पाने की जुगत में लगे हुए हैं। विकास खंड मछलीशहर के किसान शेर बहादुर सिंह कहते हैं कि पालतू पशुओं को ठंड और गलन से बचाय रखने के लिए वह जूट के बोरे को काट कर सूजे से सिल कर गाय भैंस को ढककर रख रहे हैं।भूसा दाना खिलाकर रात होने से पहले उन्हें गौशाला के अंदर कर दे रहे हैं। ठंड और गलन से दुधारू पशुओं का दूध भी घट गया है।
