December 26, 2025

Jaunpur news पनौली में मिनी बैंक संचालक की नृशंस हत्या, नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश

Share

पनौली में मिनी बैंक संचालक की नृशंस हत्या, नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश
खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के पनौली गांव में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब यूबीआई मिनी बैंक के संचालक की हत्या कर बदमाश लाखों रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं हत्या के तरीके को लेकर पुलिस और परिजनों के दावे अलग-अलग हैं।
जानकारी के अनुसार, पनौली गांव निवासी 58 वर्षीय फूलचंद पासवान उर्फ सेवाराम गांव के बाहर सड़क किनारे एक कमरे में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मिनी शाखा का संचालन करते थे। रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब दस बजे वह बैंक खोलने पहुंचे। ठंड और कोहरे के कारण आसपास सन्नाटा था। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
करीब एक घंटे बाद जब कुछ महिलाएं रुपये निकालने बैंक पहुंचीं तो शटर बंद मिला। भीतर से कराहने की आवाज सुनाई देने पर उन्होंने पास में ही बर्तन की दुकान चलाने वाले मृतक के छोटे भाई मेवाराम को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर शटर खोला गया तो सेवाराम खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। उन्हें तत्काल शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया गया है। घटनास्थल से एक ईंट बरामद की गई है, वहीं मृतक की जेब से करीब 1.68 लाख रुपये नकद भी मिले हैं। इसके अलावा मृतक का मोबाइल फोन घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर एक परिषदीय विद्यालय के पास पड़ा मिला है। पुलिस को आशंका है कि वारदात में तीन से चार बदमाश शामिल हो सकते हैं, जो शटर खुलते ही भीतर घुस गए और हमला कर नकदी लूटकर फरार हो गए।
हालांकि, परिजनों का आरोप है कि सेवाराम की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का सही कारण और तरीका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौश्तुभ, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव और सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से ईंट और अन्य संदिग्ध वस्तुओं के नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About Author