January 15, 2026

Jaunpur news बीडीओ ने किया स्कूलों में एमडीएम का निरीक्षण

Share

बीडीओ ने किया स्कूलों में एमडीएम का निरीक्षण
जफराबाद।सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर बीडीओ सिरकोनी नीरज जायसवाल तथा एडीओ आइएसबी रामजी सिंह ने स्कूलों में जाकर एमडीएम भोजन का निरीक्षण किया।
बीडीओ श्री जायसवाल बंदीपुर प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे।वहां पर 116 बच्चों के सापेक्ष मात्र 21 बच्चे ही स्कूल आये थे।वही एमडीएम भोजन किये।उन्होंने प्रधानाध्यापक से 16 बच्चों की ही हाजिरी लगवाया।वही एडीओ आइएसबी रामजी सिंह ने विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय हौज गए।जहा पर 155 बच्चो का नामांकन है।परंतु मात्र 15 बच्चे ही आये थे।इसी प्रकार गोंडाखास प्राथमिक विद्यालय में 55 बच्चों का नामांकन है वहा पर मात्र 10 बच्चे तथा कुतलुपुर प्राथमिक विद्यालय में 122 बच्चों में मात्र 54 बच्चे ही विद्यालय आये थे।उन्होंने उपस्थित बच्चों का ही हाजिरी लगवाया।

About Author