January 24, 2026

Jaunpur news भीषण आग से मचा कोहराम, किराना दुकान व मकान जलकर राख

Share

गौराबादशाहपुर में भीषण आग से मचा कोहराम, किराना दुकान व मकान जलकर राख
थानाध्यक्ष ने संभाला मोर्चा, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
मुफ्तीगंज। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कस्बे के एक किराना व्यवसायी की दुकान और उससे सटे मकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि पास की एक अन्य दुकान भी इसकी चपेट में आकर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और घना धुआं दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौराबादशाहपुर थाना पुलिस पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई, वहीं दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
इस अग्निकांड के दौरान गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने स्वयं मौके पर रहकर पुलिसकर्मियों के साथ आग बुझाने और राहत कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रहे।
घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस हादसे में करीब 8 से 15 लाख रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दुकान में रखा किराना सामान, फर्नीचर और अन्य आवश्यक सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग बुझाने के कार्य में गौराबादशाहपुर के युवाओं और नगरवासियों ने भी अनुकरणीय सहयोग किया। बाल्टी, पाइप और उपलब्ध संसाधनों की मदद से स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों का पूरा साथ दिया। इस दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधियों, सभासदों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने मिलकर राहत कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासन द्वारा नुकसान का विस्तृत आकलन कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही

About Author