Jaunpur news दहेज की भूख ने उजाड़ा घर, दो बच्चों संग विवाहिता को ससुराल से निकाला
दहेज की भूख ने उजाड़ा घर, दो बच्चों संग विवाहिता को ससुराल से निकाला
पति समेत नौ लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर पवांरा थाना क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना का एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को उसके दो मासूम बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पवांरा क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी करिश्मा यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह 15 जून 2020 को सजई कलां गांव निवासी अंकित यादव पुत्र सुरेंद्र यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। विवाह के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया, बावजूद इसके ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति, सास, ससुर, ननद और देवर द्वारा एक लाख रुपये नकद और मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि प्रताड़ना की हद तब पार हो गई जब ससुरालियों ने उसे उसके दो छोटे बच्चों के साथ घर से निकाल दिया।
करिश्मा यादव का कहना है कि वह अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए ससुराल वापस जाना चाहती है, लेकिन ससुराल पक्ष न तो समझौते को तैयार है और न ही घर में प्रवेश दे रहा है। वहीं पीड़िता के भाई बृजेश यादव ने बताया कि उन्होंने कई बार बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालियों का रवैया अडिग बना रहा।
इस संबंध में पवांरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति अंकित यादव, सास सुनीता देवी, ससुर बृजलाल, ननद काजल, परी समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
