January 24, 2026

Jaunpur news राजर्षि श्रीपाल सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, वस्त्र वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Share


राजर्षि श्रीपाल सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, वस्त्र वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर।
शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ राजर्षि स्वर्गीय श्रीपाल सिंह की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिंगरामऊ स्थित गौरीशंकर मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और राजर्षि श्रीपाल सिंह के विचारों एवं कार्यों को स्मरण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उनकी पौत्रवधू एवं ठाकुरबारी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका डॉ. अंजु सिंह तथा मुख्य अतिथि महेंद्र शुक्ला शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राजर्षि श्रीपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि महेंद्र शुक्ला शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजर्षि श्रीपाल सिंह केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि श्रेष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, संपादक और शिक्षाशास्त्री भी थे। शिक्षा के प्रसार, शैक्षिक संस्थानों की स्थापना और समाज को जागरूक करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि राजर्षि श्रीपाल सिंह ने लोकप्रियता के बजाय लोकहित को प्राथमिकता दी और आजीवन समाज को शिक्षित, संगठित एवं जागरूक करने के लिए कार्य करते रहे। स्वतंत्र भारत के प्रशासनिक ढांचे के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डॉ. अंजु सिंह ने राजर्षि श्रीपाल सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 29 जुलाई 1918 को हुआ था और 1939 में उनका राज्याभिषेक हुआ। उन्होंने कहा कि वे हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार और संस्था आगे भी समाजसेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे।

इस अवसर पर संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को 200 से अधिक नए कंबल एवं विभिन्न प्रकार के वस्त्र वितरित किए गए। ठंड के मौसम में इस पहल से कई गरीब परिवारों को राहत मिली। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए इसे राजर्षि श्रीपाल सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया।

About Author