January 24, 2026

Jaunpur news साधु के भेष में दो लोगों से मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Share


वायरल वीडियो पर कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई, साधु के भेष में दो लोगों से मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर।
थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक मारपीट के वीडियो का संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने त्वरित जांच कर दो बाल अपचारियों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, बीते 13 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें साधु (बाबा) के भेष में मौजूद दो व्यक्तियों के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और दोनों पीड़ितों को थाना कोतवाली लाया गया।

पीड़ित साधु विवेक पुत्र रामसरन निवासी जोगीपुर, थाना कोतवाली सिटी, जनपद हरदोई की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 368/25 धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा पीड़ितों का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दो बाल अपचारियों सहित चार आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस हिरासत में ले लिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. कृष सोनकर पुत्र संजय सोनकर, निवासी मछलीशहर पड़ाव, थाना कोतवाली, जौनपुर
  2. सूरज सोनकर पुत्र श्यामजी सोनकर, निवासी रुहट्टा, थाना कोतवाली, जौनपुर
  3. बाल अपचारी – 1
  4. बाल अपचारी – 2

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उप निरीक्षक राहुल रंजन, थाना कोतवाली जौनपुर
  • उप निरीक्षक सुनील यादव, थाना कोतवाली जौनपुर
  • हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह, थाना कोतवाली जौनपुर
  • कांस्टेबल राजीव नयन त्रिवेदी, थाना कोतवाली जौनपुर
  • हेड कांस्टेबल सोमेश कुमार, थाना कोतवाली जौनपुर

कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से कानून व्यवस्था के प्रति सख्ती का संदेश गया है।

About Author