January 24, 2026

JAunpur news सघन पल्स पोलियों अभियान के तहत बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

Share

सघन पल्स पोलियों अभियान के तहत बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

रविवार को पल्स पोलियों अभियान के तहत विकास खंड मछलीशहर के बामी गांव के कम्पोजिट विद्यालय परिसर में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 109 बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाई गई। ब्लाक मोबिलाइजेशन कोर्डिनेटर – यूनिसेफ जय सिंह ने रविवार की सुबह बामी के सेन्टर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि पूरे मछलीशहर विकास खंड में 43730 बच्चों दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए 95 केन्द्रों पर दवा पिलाई जा रही है। मछलीशहर कस्बे में रोड़वेज बस स्टाप तथा जंघई तिराहे पर प्राइवेट बस स्टाप पर यात्रा कर रहे बच्चों को दवा पिलाई गई। इसी तरह जंघई रेलवे स्टेशन पर भी बच्चों को दवा पिलाने के लिए टीमें लगाई गई हैं।सोमवार से शुक्रवार तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता डोर टू डोर दवा पिलायेंगे और आगामी 22 दिसंबर को किसी भी कारण से छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जायेगी।आज के अभियान में गांव की आशा बहुओं,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। इस वर्ष प्रदेश के कुल 33 चिन्हित जनपदों में ही दवा पिलाने का कार्य जा रहा है।
आपको बताते चलें कि जनपद जौनपुर में वर्ष 2007 से एवं पूरे प्रदेश में वर्ष 2010 से तथा पूरे देश में जनवरी 2011 से पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पहले ही पोलियो मुक्त देश घोषित कर चुका है लेकिन पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में इक्का-दुक्का मामले मिलने से अभी भी भारत में एहतियातन यह अभियान जारी है।

About Author