January 24, 2026

Jaunpur news सिकरारा पुलिस ने हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी को दबोचा, कई धाराओं में चल रहा था मुकदमा

Share

सिकरारा पुलिस ने हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी को दबोचा, कई धाराओं में चल रहा था मुकदमा

जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक उदयप्रताप सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को अभियुक्त को धर-दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक सिंह उर्फ छोटकऊ (उम्र 42 वर्ष) पुत्र महन्था सिंह, निवासी ग्राम बांकी, थाना सिकरारा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 383/25, धारा 109, 61(2) बीएनएस थाना सिकरारा में मामला दर्ज है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जगनारायण वर्मा तथा कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया है।

About Author