Jaunpur news विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जौनपुर में 82% से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा — धीमे क्षेत्रों में गति बढ़ाने के निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जौनपुर में 82% से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा — धीमे क्षेत्रों में गति बढ़ाने के निर्देश
जौनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे डिजिटाइजेशन कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में डिजिटाइजेशन कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब तक करीब 82 प्रतिशत से अधिक प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। विधानसभा-वार प्रगति की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि—
बदलापुर में 85% से अधिक
शाहगंज में 84% से अधिक
जौनपुर सदर में 74% से अधिक
मल्हनी में 83% से अधिक
मुंगरा बादशाहपुर में 82% से अधिक
मछलीशहर में 82% से अधिक
मडियाहूं में 83% से अधिक
जफराबाद में 80% से अधिक
केराकत में लगभग 84% डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में प्रगति अपेक्षाकृत कम है। ऐसे क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्य की गति बढ़ाई जाए, ताकि पूरे जनपद में समयबद्ध तरीके से पुनरीक्षण कार्य समाप्त हो सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन बूथों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनकी सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे जागरूकता अभियान और गणना प्रपत्र भरवाने में सहयोग प्रदान कर सकें।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें—
बीजेपी से डॉ. अजय कुमार सिंह, अजीत प्रजापति, स्कंद पटेल, सुदर्शन सिंह, विजय कुमार पटेल, के.के. विश्वकर्मा,
सपा से राकेश मौर्य,
बीएसपी से चंद्रेश भारती,
सीपीआईएम से राजेश पटेल,
अपना दल (एस) से जयप्रकाश पटेल,
कांग्रेस से फैयाज हाशमी, मोहम्मद आरिफ खान, अली अंसारी, मोहम्मद ताहिर,
आप से राम रतन विश्वकर्मा शामिल रहे।
इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह एवं सभी ईआरओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
